Lucknow Weather: सावन में खूब बरस रहे मेघ, इस पूरे हफ्ते बारिश के आसार, जानें आज का मौसम

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है। सोमवार को भी अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

Lucknow Weather

लखनऊ का मौसम

Lucknow Weather: लखनऊ में मॉनसून मेहरबान है। यहां पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में कही तेज, तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं जियामऊ में करीब तीन घंटे तेज पानी बरसा। बारिश के चलते अयोध्या रोड पर केवल चार पहिया वाहन ही नजर आए। बाइक सवार लोग बारिश से बचते नजर आए। लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिससे तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें - बरसात से पानी-पानी हुई दिल्ली, अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश

लखनऊ में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। लखनऊ में सोमवार को लालबाग, अयोध्या रोड, अंबेडकर पार्क, समता मूलक चौराहा और जानेश्वर मिश्र पार्क में बारिश हुई। वहीं मोहनलालगंज में तेज हवाएं चली। जिससे मौसम में ठंडक का एहसास हुआ।

लखनऊ में अगले 7 दिन मौसम का हाल

तारीखमौसम
14 अगस्तहल्की बारिश
15 अगस्तमध्यम बारिश
16 अगस्तहल्की बारिश
17 अगस्तहल्की बारिश
18 अगस्तमध्यम बारिश
19 अगस्तमध्यम बारिश
20 अगस्तहल्की बारिश
ये भी पढ़ें - Bihar Weather Today: भारी बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, आज 18 जिलों में बरसेंगे मेघ; जानें कैसा रहेगा 15 अगस्त को मौसम का हाल

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा, वाराणसी, मथुरा, जालौन, इटावा, झांसी, ललितपुर, एटा, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और कासगंज में भारी बारिश होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited