UP Weather: यूपी में तेजी से बढ़ती गर्मी पर बारिश ने लगाई लगाम, आज सुबह भी कई जिलों में बरसे मेघा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम यूपी, 17 March 2025 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। जिससे तेजी से बढ़ती गर्मी से बड़ी राहत मिली है। आज सुबह भी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। जिससे तापमान में भी गिरावटआई है। 24 मार्च के बाद दिल्ली में तापमान फिर से तेजी से बढ़ने लग जाएगा।

आज यूपी का मौसम
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इन दिनों यहां बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। रविवार को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिली। आज सुबह भी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। जिससे मौसम में बदलाव आया है और तेजी से बढ़ती गर्मी पर भी ब्रेक लग गया है। साथ ही बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है।
आज बारिश का अलर्ट नहीं
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं। इस दौरान किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 18 मार्च को भी मौसम साफ रहने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है। 19 मार्च को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 20 मार्च को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है।
पूर्वी यूपी में इस दिन होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 4 दिन बाद फिर से बारिश की दस्तक होने वाली है। यूपी में 21 और 22 मार्च को फिर से बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं। प्रदेश का तापमान 24 मार्च से फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह में यूपी में लू जैसी स्थितियां बन सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

नागपुर में भारी बवाल, हंसपुरी इलाके में फूंकी गईं 8 से 10 गाड़ियां; अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

पंजाब में नशे के कारोबार पर भड़के केजरीवाल; बोले- किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

नागपुर में भड़की हिंसा! प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प में अब तक 4 घायल; सीएम फडणवीस ने की ये अपील

Video: ग्रेनो वेस्ट में गौर चौक के पास कार में लगी आग, कुछ ही मिनटों में धूं-धू करके जली पूरी कार

इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करना केजरीवाल को भी आया पसंद? AAP सांसद ने किया फैसले का गुणगान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited