यूपी में कहीं बारिश की बूंदें-कहीं लू का प्रकोप, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज का मौसम यूपी, 18 June 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: आज पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बौझार पड़ सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में भीषण लू की स्थिति देखने को मिलेगी। आज प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी के चलते भट्टी बना हुआ है। यहां प्रयागराज लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा। प्रयागराज में सिर्फ दिन ही नहीं बल्कि रातें भी गर्मी से तप रही हैं। सोमवार को यहां का तापमान 47.6 डिग्री रहा। मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से यहां के लोगों को अभी राहत वाली बारिश के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि आज से यूपी में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। आज पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। लेकिन पश्चिमी यूपी में आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आज प्रयागराज समेत कई जिलों में भीषण लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मॉनसून कब देगा दस्तक
गर्मी और लू से परेशान पूर्वी यूपी के लोगों को आज से राहत मिलने के आसार हैं। आज यहां गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में आज प्रचंड लू चलेगी। मौसम विभगा ने मंगलवार को प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा समेत कई जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। अभी दो दिन तक सिर्फ पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। लेकिन 20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून के आगे बढ़ने के बाद ही यूपी में मॉनसून के बढ़ने की स्थिति साफ हो पाएगी।
ये भी पढ़ें - Heat Wave Live Updates: उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप, भीषण लू के थपेड़े झेल रहे राजस्थानवासी
इन जिलों में लू का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भी लू और गर्म रात का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रयागराज रहा सबसे गर्म शहर
सोमवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहा, वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। यूपी में बीते दिन अधिकांश जगहों पर लू के साथ ही कई जगहों पर भीषण लू का प्रकोप जारी रहा। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म रात की स्थिति भी देखने को मिली। 17 जून को प्रयागराज के बाद कानपुर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। जहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री रहा। इसके अलावा वाराणसी में 46.4 डिग्री, लखनऊ में 46.3 डिग्री, आगरा में 46.3 डिग्री और झांसी में 45.9 डिग्री तापमान रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडर जले, कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited