यूपी में चक्रवाती तूफान 'यागी' का असर, पूरे हफ्ते बरसेंगे बदरा, जानें आज कहां-कहां भारी बारिश का अलर्ट

आज का मौसम यूपी, 18 September 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यागी का असर यूपी के मौसम पर देखने को मिल रहा है। आज 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी का मौसम

मुख्य बातें
  • यूपी में बारिश के चलते मौसम सुहावना
  • 23 सितंबर तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
  • 19 सितंबर से कहीं भारी बारिश का अलर्ट नही

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। चक्रवाती तूफान यागी का प्रभाव इन दिनों यूपी में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अगले 24 घंटे तेज बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते यूपी के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 19 से 23 सितंबर के दौरान कहीं भी भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। आइए जानते हैं कि आज यूपी में कैसा मौसम रहने वाला हैं?

11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं संग बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। साथ ही बादल गरजने और बिजली के भी आसार हैं। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। साथ ही 20 से 30 किमी प्रति की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार है। 19 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की बहुत संभावना है। इस दौरान भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।

आज वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना

यूपी में आज आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अलीगढ़, हमीरपुर, मथुरा, हाथरस, एटा, जालौन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, , झांसी, ललितपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, मथुरा और सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ़, हाथरस, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, एटा, कासगंज, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है।
End Of Feed