यूपी में मौसम की बदली चाल, आज कहीं भी बारिश के आसार नहीं, जानें नवरात्रि पर बादल बरसेंगे या नहीं
आज का मौसम यूपी, 2 October 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं भी बारिश नहीं होगी। यूपी में धीरे-धीरे हल्की बारिश का सिलसिला भी थम रहा है।
आज यूपी का मौसम
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश मैं उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। प्रदेश में आज कहीं भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से यूपी में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है। आने वाले 5-6 दिनों में भी प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। अब धीरे-धीरे छिटपुट बारिश का सिलसिला भी थमता जा रहा है। बारिश थमने के साथ ही गर्मी बढ़ने की भी आशंका है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में गर्मी से बेहाल लोग, हवाओं में फिर घुलने वाला है प्रदूषण का जहर, जानें आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश के दोनों हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहने वाला है। गुरुवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं पूर्वी यूपी में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। 4 ओर 5 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस अवधि में पूर्वी यूपी में छिटपुट बारिश हो सकती है।
आज लखनऊ का मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है। आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। गुरुवार को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार है। लेकिन बारिश होने का अनुमान नहीं है। 4 से 6 अक्टूबर के दौरान लखनऊ में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही छिटपुट बारिश भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमाान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। 7 अक्टूबर को फिर से बारिश की संभावना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
नोएडा में साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा, डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी महिला शिक्षिका; 1.40 लाख की ठगी
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited