UP Weather: यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, कानपुर रहा सबसे ठंडा शहर, जल्द बारिश देगी दस्तक

आज का मौसम यूपी, 22 December 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में नए साल से पहले बारिश होने की संभावना है। 26 से 28 दिसंबर के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे ठंड भी बढ़ने के आसार हैं। आइए जानें कि आज यूपी में कैसा मौसम रहने वाला है।

यूपी का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है। हालांकि दिन में अभी भी अच्छी धूप निकल रही है। जिससे लोगों को को दोपहर में सर्दी से राहत मिल रही है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूपी के मौसम में बदलाव होने वाला है। 26 से 28 दिसंबर के दौरान प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव होगा। जिसके प्रभाव से ठंड बढ़ने और तापमान में गिरावट के भी आसार हैं।

आज यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय कही-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। वहीं 23 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। 24 और 25 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत

आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 दिसंबर की देर शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 28 दिसंबर को बारिश में कमी आने के आसार हैं। वहीं 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होने के चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी आ सकती है। फिलहाल यूपी में 28 दिसंबर तक घने कोहरे और शीतलहर से राहत बनी रहने की संभावना है।

End Of Feed