UP Weather: चक्रवाती तूफान 'दाना' से बदलेगा यूपी का मौसम, अगले दिन दिन इन जिलों में बारिश के आसार

आज का मौसम यूपी, 24 October 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव देखने को मिलने वाला है। जिसकी वजह से अगले दो दिन यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद मौसम फिर से शुष्क होने के आसार हैं।

यूपी का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश के मौसम में आज से बदलाव होने वाला है। मॉनसून की विदाई के बाद से यूपी में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन आज मौसम करवट ले रहा है और अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से यूपी के मौसम में ये बदलाव देखने को मिलने वाला है। बारिश होने से यूपी में ठंडक का एहसास भी हो सकता है।

यूपी में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस अवधि में किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 25 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने के आसार हैं वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। जिसके बाद 26 से 29 अक्टूबर तक यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से यूपी में 24 और 25 अक्टूबर के दौरान वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, कौशांबी, देवरिया, संत रविदास नगर आदि जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

End Of Feed