यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, आज इन जिलों में जमकर बरसेगा पानी, जानें 31 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम यूपी, 26 August 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: यूपी के कई स्थानों पर आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के मौसम का हाल
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में अगस्त की शुरुआत से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान कहीं तेज तो कही धीमा पानी बरस रहा हैं। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते यूपी में बादलों की मौजूदगी रहेगी। इस दौरान विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं कि आज यूपी में कैसा मौसम रहने वाला है?
ये भी पढ़ें - दिल्ली में हल्की बारिश से बढ़ा उमस का सितम, इस दिन झमाझम बरसेंगे मेघ, जानें आज के मौसम का हाल
इन जिलों में बारिश के आसार
सोमवार को यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है। आज प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 25 August 2024 Highlight: यूपी के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ओडिशा में तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान
इस हफ्ते यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। 28 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जिसके बाद 29 अगस्त को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान पश्चिमी यूपीं में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30 और 31 अगस्त को भी यूपी के दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited