यूपी में मॉनसून ने मारी एंट्री, 1 जुलाई तक बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज का मौसम यूपी, 26 June 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने ललितपुर के रास्ते प्रवेश कर लिया है। जिसके बाद एक जुलाई तक यहां लगातार बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो सकती है।

यूपी में आ गया मॉनसून

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आखिरकार मॉनसून की एंट्री हो गई है। मंगलवार को ललितपुर के रास्ते यूपी में मॉनसून पहुंचा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मॉनसून पहुंचने वाला है। इसके बाद मॉनसून के प्रभाव से यहां बारिश देखने को मिलेगी। लखनऊ में 29 जून तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बारिश होने के भी आसार बने हुए हैं। मॉनसून की आहट और ठंडी पूर्वी हवाओं के चलते प्रदेश के लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

बुंदलेखंड से मॉनसून ने दी दस्तक

उत्तर प्रदेश में आमतौर पर पूर्वांचल से मॉनसून का प्रवेश होता है, लेकिन इस बार बुंदेलखंड के रास्ते मॉनसून ने दस्तक दी है। आगामी दो से तीन दिन में इसके कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है। आज से पूर्वी यूपी में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल बढ़ने वाला है। वहीं कल से पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। यूपी में एक जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं पर छिटपुट बौछारें गिरेंगी।

End Of Feed