UP में दिसंबर से बदलेगा मौसम! कड़ाके की ठंड झेलने के लिए रहें तैयार; 10℃ नीचे पहुंचा पारा

UP Weather: यूपी के मौसम में इन दिनों कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जिससे यहां के तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। प्रदेश का मौसम शुष्क रह रहा है। इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी का असर भी नजर आ रहा है। सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहता है। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-

यूपी का मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। नवंबर महीना खत्म होने को आया है, लेकिन, अभी तक कड़ाकी की सर्दी पड़नी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहता है। लेकिन, दिन के समय धूप निकलने से तापमान में कोई खास गिरावट नहीं हुई है।

कैसा रहेगा आने वाला मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। जिस वजह से दिन रात के समय हल्की ठंड बढ़ने के आसार हैं। 28 नवंबर तक मौसम साफ रहने के आसार जताए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिन के समय में भी कोहरा छाया रह सकता है।

कब बदलेगा यूपी का मौसम ?

End Of Feed