यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, आज नोएडा से झांसी तक झूमकर बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया अलर्ट

आज का मौसम यूपी, 29 July 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो सकता है। आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है, कुछ स्थानों पर भारी बारिस भी हो सकती है।

rain

यूपी में बारिश के आसार

मुख्य बातें
  • यूपी में फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला
  • 30 जुलाई से अधिकतर जिलों में बारिश के आसार
  • रविवार को मेरठ में सबसे अधिक बारिश, बस्ती रहा सबसे गर्म
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया है। जिसके चलते यहां उमस भरी गर्मी सता रही है। बीते कई दिनों से यहां बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है, जिससे आम जनता गर्मी से परेशान हो रही है। लेकिन आने वाले दिनों में यूपी में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं अगस्त के महीने की शुरुआत यूपी में जोरदार बारिश के साथ होने के आसार है। जिसके बाद उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

आज यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती है। मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। जिनमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, इटावा, औरैया, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन और बांदा शामिल हैं। इसके अलावा प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, प्रतापगढ़, बलरामपुर और चंदौरी में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

रविवार को कैसा रहा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सबसे गर्म शहर बस्ती रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम तापमान गाजीपुर का रहा। बीते 24 घंटों में मेरठ में सबसे अधिक बारिश दर्ज हई। यहां 37.2 मिमी बारिश हुई। बारिश के चलते यहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

आने वाले दिनों में यूपी का मौसम

मौसम विभाग के आने वाले दिनों में मॉनसून फिर से एक्टिव हो सकता है। 31 अगस्त को पूर्वी यूपी में की जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। 1 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। 2 अगस्त को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। जिसके बाद 3 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है, साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने के भी आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited