UP Me Mausam Ka Hal: मॉनसून ने बोला टाटा बाय-बाय, दिन में गर्मी रात में सताएगी सर्दी; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Me Mausam Ka Hal: उत्तर प्रदेश को बाय-बाय बोलकर मॉनसून वापस जा रहा है। आईएमडी के मुताबिक, 4 से 6 अक्टूबर के मध्य पश्चिमी यूपी से मौसम की विदाई हो जाएगी। 2023 में मॉनसूनी सीजन में प्रदेश में कुल 746.2 मिमी. बारिश हुई थी, लेकिन इस बार राज्य में मॉनसून सामान्य रहा।

UP Me Mausam Ka Hal: यूपी में इस साल अच्छी बारिश कर मॉनसून अलविदा कह रहा है। फिलहाल, एक दो दिन और छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अब भारी बारिश के आसार लगभग खत्म हो गए हैं। आसमान से बादलों के गायब होते ही सूरज ने धरती का तापमान बढ़ा दिया है। गुरुवार की सुबह से तेज धूप के कारण उमस से हाल-बेहाल है। लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। अमूमन शारदीय नवरात्र से पहले ठंडक का अहसास होने लगता था, लेकिन इस बार मॉनसून के ज्यादा दिनों तक रहने के चलते देर तक बारिश और गर्मी का दौर जारी है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 3 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि, इस दौरान हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल, अक्टूबर माह में भीषण बारिश की गुंजाइश न के बराबर है। प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ, बस्ती में कल हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

नदियों का जलस्तर कम हुआ

प्रदेश में मॉनसून फीका हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का आशंका बनी हुई है। जिन जिलों में बाढ़ का असर था, वहां भी नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है। उसका बड़ा कारण है कि हिमाचल और उत्तराखंड से मॉनसून की विदाई। पहाड़ों में बारिश का दौर थमने से मैदानी इलाकों में बह रहीं नदियों में पानी का लेवल कम हुआ है, जिससे बाढ़ का खतरा तेजी से कम हो रहा है।
End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed