यूपी में तेज हवाओं से मौसम सुहावना, आज भी भारी बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में बरसेंगे मेघ

आज का मौसम यूपी, 5 August 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: रविवार को सुबह से ही यूपी में अनेकों जगहों पर तेज हवाएं चली। जिससे मौसम भी सुहावना हो गया। अगले 24 घंटों तक लगभग पूरे प्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा मेघ बरसेंगे।

यूपी में भारी बारिश के आसार

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। लगभग पूरे प्रदेश में रविवार की सुबह से ही तेज पुरवाई झोंके चले। जिससे मौसम बदल गया। यूपी में पिछले तीन दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे यहां मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 5 से 6 अगस्त के भी जोरदार बारिश होने की संभावना है। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

अगले 24 घंटों में यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूरे यूपी में कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। जिनमें ललितपुर, झांसी, इटावा, मैनपुरी, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, लखीमपुर खीरी, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

End Of Feed