UP Weather Today: फिर बारिश से भीगेगा यूपी, नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा वेदर, जानें प्रयागराज के मौसम का हाल

आज का मौसम यूपी, 7 January 2025 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आज मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज में भी मौसम साफ रहने के आसार हैं।

यूपी का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। साथ ही सर्द हवाएं भी लोगों की कपकपी छुड़ा रही है। इस दौरान बीच-बीच में बारिश की भी दस्तक हो रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले दिनों यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी। सोमवार को इसका प्रभाव खत्म होने से सुबह आसमान साफ रहा और दोपहर में धूप भी खिली। हालांकि इस बीच सर्द हवाओं का सितम भी जारी रहा। जिससे दिन में ठंडक का भी एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से अगले दो दिन यूपी में बारिश होने की संभावना है।

आज यूपी में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। सुबह के समय कहीं-कहीं पर घने से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी की गई है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। आज रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। जिसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा।

कल यूपी में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार 15 और 16 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। 15 जनवरी को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। 17 से 19 जनवरी के दौरान यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर बारिश भी दर्ज की गई। इस अवधि में प्रयागराज में 4.8 मिमी, फुरसतगंज में 1.2 मिमी, सुल्तानपुर में 1.2 मिमी, गोरखपुर में 0.1 मिमी, वाराणसी में 2.2 मिमी और चुर्क में 1.2 मिमी बारिश हुई।

End Of Feed