यूपी में मौसम की लुका-छिपी जारी, कहीं बारिश मेहरबान तो कहीं तप रहा आसमान, जानें आज कैसा रहेगा Weather

आज का मौसम यूपी, 8 October 2024 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन पूर्वी यूपी में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं। लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है।

यूपी का मौसम

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी बारिश मेहरबान होने से मौसम सुहावना हो रहा है, तो कभी धूप अपने तेवर दिखा रही है। जिससे लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं। आज कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।

आज छिटपुट बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के किसी भी हिस्से में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 9 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। जिसके बाद 13 अक्टूबर तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है।

लखनऊ में आज मौसम का हाल

लखनऊ में आज आसमान साफ रहने वाला है। हालांकि दोपहर के बाद हल्के बादल छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने के आसार हैं। सोमवार को लखनऊ में कुछ जगहों पर बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटों में यहां 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा।
End Of Feed