उत्तरप्रदेश की बड़ी खबरें, 17 अगस्त 2023: अतीक केस में बड़ा खुलासा, दंपत्ति ने की पालतू कुत्तों के नाम अपनी सारी प्रॉपर्टी, बाउंसरों ने की लोगों की पिटाई

Uttar Pradesh News in Hindi, Uttar Pradesh Ki Taaja Khabar (आज की उत्तरप्रदेश की ताजा न्यूज़ लाइव, आज के उत्तरप्रदेश समाचार) 17 अगस्त 2023: राज्य में इस बार अगस्त महीने में जी 20 और वाई 20 से संबंधित तीन बैठकें होंगी।

Uttar Pradesh ki Taja Khabren

Uttar Pradesh Ki Taaja Khabar (आज की उत्तरप्रदेश की ताजा न्यूज़ लाइव, आज के उत्तरप्रदेश समाचार) 17 अगस्त 2023 LIVE : उत्तरप्रदेश के सभी जिलों-कस्बों की सभी बड़ी-छोटी खबरें आप एक साथ इस जगह पढ़ पाएंगे। राज्य की तमाम ऐसी खबरों के लिए बने रहें इस पेज पर।

  • अतीक अहमद केस में बड़ा खुलासा हो सकता है। दरअसल, अतीक के बेटे उमर और अली की मुश्किलें बढ़ने वाली है। खुल्दाबाद पुलिस ने अतीक के दोनों बेटे का बयान दर्ज करने को लेकर कोट में अर्जी डाली है। यह अर्जी 5 करोड़ की रंगदारी मांगने को लेकर है।
  • उत्तरप्रदेश काशी में इस बार अगस्त माह में जी 20 और वाई 20 से संबंधित तीन बैठकें होंगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए 23 अगस्त को प्रतिनिधि काशी आ जाएंगे।
End Of Feed