Astha Special Train: अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन का शेड्यूल जारी, लखनऊ से गुजरेंगी 16 जोड़ी ट्रेनें

विभिन्न जिलों से अयोध्या के लिए आस्था ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, इनमें से 16 ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों की मदद से दूर-दूर से लोग आकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी (फोटो साभार - ट्विटर)

Astha Special Train: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूर-दूर से श्रद्धालु अयोध्या आने वाले हैं, इन भक्तों को रामलला के दर्शन कराने के लिए आस्था ट्रेन चलाई जाएंगी, जो अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर आएगी। रेलवे की ओर से आस्था ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इनमें से 16 ट्रेनें लखनऊ से होकर जाएंगी। आस्था ट्रेनों में से ज्यादातर का शेड्यूल ऐसा है कि ये ट्रेनें अयोध्या आने के बाद एक दिन रुकेंगी, जिसके बाद अपने स्थान के लिए वापस लौटेंगी।

36 आस्था ट्रेनों का शेड्यूल जारी

रेलवे के तीन जोनल उत्तर रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे और पूर्वी तट रेलवे ने 36 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल मंगलवार को जारी किया है। इनमें उत्तर रेलवे जोन से 16 आस्था स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, उत्तर रेलवे जोन की ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी। दक्षिण पूर्वी जोन से 6 आस्था ट्रेनें शामिल की गई हैं, और पूर्वी तट रलवे से 14 आस्था ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों को 25 जनवरी से 29 फरवरी के बीच चलाया जाएगा। ये ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम और दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर आएंगी।

अयोध्या कैंट आने वाली ट्रेनें

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अयोध्या कैंट आस्था स्पेशल ट्रेनें 30 जनवरी को चलेगी, बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन-अयोध्या कैंट दो फरवरी, जम्मूतवी-अयोध्या कैंट छह फरवरी, पठानकोट-अयोध्या कैंट 9 फरवरी, अंब अंदौरा-अयोध्या कैंट 29 जनवरी, ऊना हिमाचल-अयोध्या कैंट 5 फरवरी, देहरादून-अयोध्या कैंट 1 फरवरी, योगनगरी ऋषिकेश-अयोध्या कैंट 8 फरवरी, आनंद विहार-अयोध्या कैंट 31 जनवरी, 4 और 10 फरवरी को, दिल्ली-अयोध्या कैंट 30 जनवरी, 3 और 9 फरवरी को, हजरत निजामुद्दीन-अयोध्या कैंट 1 और पांच फरवरी को चलेगी।

End Of Feed