सुल्तानपुर में तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौत, देखें वीडियो

सुल्तानपुर में लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर आज सुबह करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ते हुए ई-रिक्शा से टकरा गई। जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौत हो गई।

स्कॉर्पियों ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

Sultanpur Road Accident: सुल्तानपुर में लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक स्कॉर्पियों ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

अनियंत्रित होकर टकराई स्कॉर्पियों

यह घटना लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के डकाही बाईपास की है जहां शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक ई-रिक्शा सवारी को लेकर जा रहा था। तभी बाईपास के पास से गुजर रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई और उसे तोड़ते हुए हुए दूसरी लेन पर आ गई। इसी दौरान स्कॉर्पियों ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और ई-रिक्शा में सवार एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत

इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को राजकीय मेडकिल कॉलेज में रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक राजेश (40) निवासी वंशी ढाकापुर कोतवाली चांदा व एक 62 वर्षीय अज्ञात की इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि मृतक अधेड़ की पहचान कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी गुरूदीन निषाद (55) पुत्र बहादुर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

End Of Feed