UP: देर से सचिवालय पहुंचने पर होगी कार्रवाई, 60 प्रतिशत कर्मचारियों को नोटिस जारी

UP News: यूपी सचिवालय में देर से आने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में 60 फीसदी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि देर से आने पर कार्रवाई की जाएगी।

फाइल फोटो।

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने देर से सचिवालय पहुंचने वाले कर्मचारियों के लिए फरमान जारी किया है। अब सचिवालय के कर्मचारियों के देर से आने और बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस नए फरमान का नोटिस देने के लिए आज छुट्टी के बावजूद सचिवालय प्रशासन का दफ्तर खुला रहेगा। जानकारी के अनुसार, सचिवालय में 60 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी रोजाना देर से दफ्तर पहुंचते हैं, जिस वजह से यह आदेश जारी किया गया।

देर से दफ्तर पहुंचते हैं कर्मचारी

बता दें कि दफ्तर आने का समय 9:30 बजे का है, लेकिन कई कर्मचारी 10 बजे के बाद दफ्तर पहुंचते हैं। इसके साथ ही करीब 30 प्रतिशत कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाते हैं। शिकायत मिलने के बाद सचिवालय प्रशासन विभाग ने एक जुलाई से 15 सितंबर तक बायोमेट्रिक डाटा निकलवाया था, जिनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं है, उन्हें आज कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।

नोटिस देने के बाद भी जो कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंचेंगे और बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाएंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए गए हैं।

End Of Feed