बस्ती में बहनोई ने वकील का अपहरण कर बेरहमी से की पिटाई, गाड़ी से कुचलकर ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती में बहन-बहनोई के विवाद में एक अधिवक्ता की हत्या हो गई। शनिवार शाम को स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने अधिवक्ता का अपहरण कराया और उसे बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर फेंक दिया। जिसके बाद गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है।
फाइल फोटो
Basti Advocate Murder: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार शाम एक अधिवक्ता का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी और बाद में एक वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब इलाके के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव (50) ‘थाना समाधान दिवस’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गये थे। पुलिस ने बताया कि जब देर शाम चंद्रशेखर बाइक से घर लौट रहे थे तो हर्रैया थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।
अधिवक्ताओं ने की बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, तब तक अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर गाड़ी दी। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।
ये भी पढ़ें - UP को 10 पद्म पुरस्कार: साध्वी ऋतंभरा, राम बहादुर राय को पद्म भूषण; हृदय नारायण दीक्षित समेत 8 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान
बहन-बहनोई के विवाद में गई जान
बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक को लेकर मुकदमा जारी है और इसी मामले की पैरवी के लिए वह वहां गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का पहले अपहरण किया और हत्या करने के बाद शव फेंककर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited