यूपी के इटावा में मेले में हादसा, झूले की ट्राली टूटने से पांच लोग घायल; अस्पताल में भर्ती
यूपी के इटावा में एक मेले में हादसा हो गया। झूला टूटने की वजह से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सांकेतिक फोटो
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आयोजित ‘इटावा महोत्सव’ परिसर में सोमवार रात एक हवाई झूले की ट्राली टूटने से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सिविल लाइंस थाना इलाके में हुई। सिविल लाइन थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) यशवंत सिंह ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी प्रांगण मे लगे हवाई झूले में झूला झूलने के दौरान अचानक एक ट्राली टूट गयी और उसमें सवार पांच लोग घबरा कर ट्राली से नीचे कूद गये जिससे वह घायल हो गये।
हादसे में पांच घायल
उन्होंने बताया कि तीन घायलों की पहचान विवेक (18), उसका भाई गोलू (24), बहन राधा (15) के रूप में हुई, जो मुचाई थाना इकदिल गांव के रहने वाले हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए। उन्होंने बताया कि झूले के सामने खडे लोगों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जांच के आदेश जारी
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेष घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। मेला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 14 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार, भीषण ठंड का कहर बरकरार
Greater Noida: शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार
Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को कहा
Delhi Chunav 2025: अब 14 जनवरी को नामांकन करेंगी दिल्ली सीएम आतिशी, ये वजह आई सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited