Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में 10 नए पुजारियों की नियुक्ति, सीखेंगे राम लला की पूजा पद्धति

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अलावा परिसर में 7 और मंदिर बन रहे हैं। इन मंदिरों में पुजारियों का भौतिक प्रशिक्षण भी अब शुरू हो गया है। पौष कृष्ण पक्ष प्रतिप्रदा यानि सोमवार से राम मंदिर ट्रस्ट ने इसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त 10 नए पुजारियों की नियुक्ति की है-

राम मंदिर में 10 नए पुजारियों की नियुक्ति

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में बन रहे भव्य राम मंदिर के साथ ही परिसर में निर्मित हो रहे 7 अन्य मंदिरों के लिए पुजारियों की नियुक्ति शुरू हो गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने पौष कृष्ण पक्ष प्रतिप्रदा से प्रशिक्षण प्राप्त 10 नए अर्चकों की नियुक्ति की है। ये नए अर्चक रोस्टर के अनुसार, मौजूदा पुजारियों के साथ मिलकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा पद्धति सीखेंगे।

अगले महीनों में नए मंदिरों में होगी तैनाती

राम मंदिर परिसर में बन रहे शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इन मंदिरों में प्रतिमा स्थापना के बाद इन नए अर्चकों को यहां तैनात किया जाएगा।

पुराने अर्चकों से सीखेंगे पूजा पद्धति

End Of Feed