Ganga Expressway से जुड़ेगा यूपी का ये एक्सप्रेसवे, फाइनल रूट तैयार; इन जिलों की खुलेगी किस्मत

Ganga Expressway: यूपी में मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे एक्सप्रेसवे से एक नया एक्सप्रेसवे जुड़ने जा रहा है। इसे जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का रूट फाइनल कर लिया गया है।

फाइल फोटो।

Ganga Expressway: यूपी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब गंगा एक्सप्रेसवे से एक नया एक्सप्रेसवे जुड़ने जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है। गंगा एक्सप्रेसवे से अब आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे जुड़ने जा रहा है। इसे जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का रूट बन गया है। यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा के पास गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। जानकारी के अनुसार, इसकी लंबाई 92 किलोमीटर होगी। यह एक्सप्रेसवे इटावा के कुदरैल से शुरू होकर हरदोई के कौसया तक जाएगा और दोनों एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा।

कई जिलों को मिलेगा फायदा

इस एक्सप्रेसवे से प्रयागराज के साथ लखनऊ और पूर्वांचल के लोगों को फायदा मिलेगा और कई जिले इससे जुड़ जाएंगे। बता दें कि लिंक एक्सप्रेसवे के लिए सरकार को तीन रूट दिया गया था, जिसके बाद सरकार ने इस 92 किमी लंबी दूरी वाले एक्सप्रेसवे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसकी बिडिंग शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि कुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे को शुरू कर दिया जाए।

कब तक चालू होगा गंगा एक्सप्रेसवे

बता दें कि प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ से पहले इस एक्सप्रेसवे को शुरू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस पर यातायात शुरू हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ और प्रयागराज की दूरी महज छह घंटे की हो जाएगी। फिलहाल इसमें 12 घंटे तक का समय लगता है। यानी की सीधे-सीधे आधा समय बचेगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर कुल 1481 छोटे बड़े पुल और आरओबी बनने हैं, जिनमें से 1085 का काम पूरा हो चुका है।

End Of Feed