कोर्ट किसलिए है?...ताला लगा दें और बोल दें कि खुद जज बन तोड़ देंगे मकान- यूपी में बुल्डोजर एक्शन को लेकर ओवैसी का तंज

ओवैसी के साथ प्रकाश के इस पॉडकास्ट का पूरा एपिसोड नौ जनवरी को शाम सात बजे प्रीमियर किया जाएगा, जिसका एक हिस्सा ठीक एक रोज पहले यानी आठ जनवरी को एएनआई के टि्वटर हैंडल पर जारी किया गया।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की ओर के लिए जाने वाले बुल्डोजर एक्शन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सीधे तौर पर मुस्लिमों को निशाना बनाया गया। एआईएमआईएम चीफ ने इसी के साथ दो टूक सवाल दागा कि आखिरकार कोर्ट किसलिए हैं? अगर इतना ही वो है, तब आप अदालतों में ताला लगाकर कर बोल दीजिए कि आप ही जज बनेंगे और लोगों के मकान तोड़ेंगे।

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ हुए पॉडकास्ट में उन्होंने विभिन्न मसलों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। पसमांदा मुसलमानों को लेकर वह बोले- बीजेपी ने अब एक नया मुद्दा शुरू किया है। पसमांदा मुसलमान...अच्छा पसमांदा मुसलमान है तो भैया आप उन लोगों को आरक्षण दीजिए न। दलित मुस्लिम को, पर आप नहीं देंगे। उन्हीं के बच्चे तो मदरसों में पढ़ते हैं, जिनका आपने सर्वे कराकर पैसे देना बंद कर दिया।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed