Airfare Price Hike: लखनऊ से हवाई सफर करना होगा महंगा!, एक अप्रैल से लागू हो सकती है नई दरें

Lucknow Airport: लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से अब हवाई सफर करना महंगा हो सकता है। तीन चरणों में एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। नियामक अथॉरिटी विमानन कंपनियों के साथ अगले हफ्ते बैठक कर फैसला लेगी कि शुल्क कितना बढ़ाया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद एक अप्रैल से यूडीएफ की नई दरें लागू होंगी।

हवाई सफर हो सकता है महंगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • लखनऊ एयरपोर्ट से अब हो सकता है हवाई सफर करना महंगा
  • यूजर डेवलपमेंट फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा
  • एक अप्रैल से यूडीएफ की नई दरें हो सकती हैं लागू
Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से अब हवाई यात्रा महंगी होने के आसार हैं। अधिकारियों के मुताबिक, घरेलू उड़ान का टिकट एक हजार महंगा हो सकता है, इसके अलावा इंटरनेशनल का टिकट पौने तीन हजार तक महंगा हो सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन ने तीन चरणों में एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। नए टर्मिनल और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए ऐसा किया जा रहा है। नियामक अथॉरिटी विमानन कंपनियों के साथ अगले हफ्ते बैठक कर फैसला लेगी कि शुल्क कितना बढ़ाया जाएगा।
संबंधित खबरें
आपको बता दें कि यह प्रस्ताव एयरपोर्ट्स इकोनामिक रेगुलेटरी अथॉरिटी के पास भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद एक अप्रैल से यूडीएफ की नई दरें लागू होंगी। यूडीएफ घरेलू उड़ानों के लिए अभी 192 रुपये है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो यह 1025 रुपये हो जाएगा।
संबंधित खबरें

3 चरणों में पांच गुना बढ़ोतरी का दिया गया प्रस्ताव

ऐसे ही इंटरनेशनल टर्मिनल से यात्रा करने पर यूडीएफ 561 रुपये से बढ़ाया जाएगा। इसके बाद यह 2756 रुपये कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अतिरिक्त कर भी लगेगा। गौरतलब है कि पिछली बार यूडीएफ घरेलू उड़ानों के लिए 60 रुपये बढ़ाया गया था। अब यूडीएफ में पांच गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। यह बढ़ोतरी तीन चरणों में होगी। आपको बता दें कि एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक घरेलू यात्रियों का यूडीएफ 192 रुपये बढ़ाकर 930 रुपये हो जाएगा। एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक 977 रुपये का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक 1025 का प्रस्ताव भी दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed