योगी को घेरने की तैयारी? इस दिग्गज BJP नेता को कांग्रेस ने भेजा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण

Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आगामी तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी। उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा के लिए कूच करेगी। इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में ही रहेगी।

दिल्ली के बाद अब यूपी में एंट्री करेगी भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिनों के विश्राम के बाद यूपी में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने एक बीजेपी के बड़े नेता को निमंत्रण भेजा है। कांग्रेस के इस कदम को हैरानी भरा बताया जा रहा है।

किसे मिला निमंत्रण

कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश चरण में भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद के जयंत चौधरी सहित गैर-भाजपा दलों के कई नेताओं को आमंत्रित किया है। इस क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता दिनेश शर्मा को भी निमंत्रण भेजा गया है। कहा गया है कि जिन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के रूप में यात्रा में आमंत्रित किया गया है। हालांकि ये सफाई किसी के गले नहीं उतर रही है। क्योंकि दिनेश शर्मा पहली योगी सरकार में डिप्टी सीएम थे, इस बार उन्हें कोई पद नहीं मिला है।

End Of Feed