Akhilesh Yadav Poster: लखनऊ में लगे अखिलेश के पोस्‍टर, सपा ने बताया भावी पीएम, BJP बोली- 'क्षमतानुसार देखें सपने'

Akhilesh Yadav Poster in Lucknow: समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पहले भी ऐसे पोस्‍टर लग चुके हैं। इस बार भी एक पोस्‍टर लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया गया है।

लखनऊ में लगे पोस्‍टर। (ANI)

Akhilesh Yadav Poster in Lucknow: समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ में पोस्‍टर पॉलिटिक्‍स शुरू कर दी है। इस लकीर को आगे खींचते हुए सपा प्रवक्‍ता ने पोस्‍टर लगवाए हैं, जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया है। ये पोस्‍टर लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगे हैं। पोस्टर पर पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद कहते हैं, 'अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को है, लेकिन उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए उनके नेता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनका जन्मदिन कई बार मनाते हैं। आज पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मना रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता प्रार्थना कर रहे हैं कि अखिलेश यादव देश के पीएम बनें और लोगों की सेवा करें।'

पहले भी लग चुके पोस्‍टर

समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर पहले भी ऐसे पोस्‍टर लग चुके हैं। इस बार भी एक पोस्‍टर लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव को भावी पीएम बताया गया है। INDI गठबंधन में शामिल होने के बाद ये दूसरा मौका है जब अखिलेश को भावी पीएम बताने वाले पोस्‍टर सुर्खियों में आ गए हैं।

गठबंधन में दरार

बता दें कि, मध्‍य प्रदेश में प्रस्‍तावित विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-सपा के बीच तू-तू मैं-मैं का सिलसिला चल रहा है। दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच लखनऊ में लगे ये पोस्‍टर चर्चा का विषय बन गए हैं। वहीं, इन पोस्‍टर को लगाने के पीछे अखिलेश यादव के जन्‍मदिन का हवाला दिया जा रहा है। जबकि सरकारी दस्‍तावेजों के मुत‍ाबिक, उनका जन्‍मदिन एक जुलाई को होता है।

End Of Feed