अनंत चतुर्दशी पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 17 सिंतबर को सभी मीट शॉप और स्लॉटर हाउस रहेंगे बंद

Anant Chaturdashi 2024: यूपी सरकार ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 17 सितंबर को सभी मांस-मीट की दुकानें और स्लॉटर हाउस को बंद रखने का फैसला किया है। संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

मीट शॉप और स्लॉटर हाउस बंद रखने का आदेश (सांकेतिक फोटो)

Anant Chaturdashi 2024: उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर को सभी मीट की दुकानें और स्लॉटर हाउस बंद रहेंगे। योगी सरकार ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर यह निर्देश दिया है। इस बाबत नगर विकास विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जैन समुदाय की ओर से प्रशासन से आग्रह किया गया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया। इसके तहत संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाने का भी निर्देश दिया गया है।

जैन समाज की ओर से किया गया आग्रह

अनंत चतुर्दशी हिंदुओं के साथ ही जैन धर्मावलंबियों का भी खास त्योहार है। जैन समाज की ओर से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर यूपी में सभी पशुवधशालाों और मांस की दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया गया। यूपी सरकार ने जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया है। यूपी सरकार के इस आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। जिससे प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे।
End Of Feed