Lucknow: अब और भी खूबसूरत दिखेगा लखनऊ का शहीद पथ, एक ही रंग में दिखाई देंगी सभी इमारतें

Lucknow Development Authority: लखनऊ का शहीद पथ अब और भी खूबसूरत दिखाई देगा। शहीद पथ के दोनों किनारों और अंसल एपीआई के सुशांत गोल्फ सिटी के सेंट्रम होटल तक दोनों तरफ की इमारतें एक रंग में दिखाई देंगी। शहर को खूबसूरत दिखाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण मकान मालिकों को नोटिस भेज रहा है। एलडीए ने इमारतों का रंग तय कर दिया है। सभी इमारतों का रंग धूमिल सफेद (ऑफ व्हाइट) होगा।

लखनऊ के शहीद पथ किनारे सभी इमारतें एक रंग में होंगी

मुख्य बातें
  • लखनऊ के शहीद पथ किनारे की सभी भवन एक रंग में होंगे
  • शहर को खूबसूरत दिखाने के लिए एलडीए का प्लान
  • एलडीए मकान मालिकों को भेज रहा है नोटिस


Lucknow Shaheed Path: उत्तर प्रदेश की लखनऊ में शहीद पथ के दोनों किनारों और अंसल एपीआई के सुशांत गोल्फ सिटी के सेंट्रम होटल तक दोनों ओर के भवन एक ही रंग में दिखाई देंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जी 20 सम्मेलन के चलते इन इमारतों को एक रंग में कराने की तैयारी की है। इसके लिए भवन स्वामियों की सहमति और खर्चे पर ही इमारतें एक रंग में कराई जाएंगी। जी-20 सम्मेलन के लिए लखनऊ को खूबसूरत बनाया जा रहा है। खासकर उन इलाकों पर विशेष नजर है, जहां से विदेशी मेहमानों को गुजरना है। विदेशी मेहमान लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए सुशांत गोल्फ सिटी के सेंट्रम होटल जाएंगे। इसके लिए रूट को और खूबसूरत बनाने के लिए आसपास की इमारतों को एक रंग में कराने की तैयारी है।

संबंधित खबरें

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने ऐसी इमारतों को चिन्हित भी कर लिया है, जो भी इस रास्ते में आते जाते दिख रही हैं, उन सभी की लिस्ट तैयार कर ली है। प्राधिकरण के इंजीनियरों ने सभी इमारत के मालिकों से संपर्क भी कर लिया है। तुरंत बिल्डिंग का कलर ऑफ व्हाइट करने के लिए कहा है।

संबंधित खबरें

सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी करेगा प्राधिकरणजल्द ही प्राधिकरण सभी भवन स्वामियों को नोटिस जारी करेगा। जो भवन मालिक स्वेच्छा से कराएंगे उनके लिए कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन जो लोग नहीं कराएंगे उनके खिलाफ सख्ती भी की जा सकती है। एलडीए के ओएसडी अरुण सिंह के अनुसार, सभी भवन को एक कलर में करने के लिए मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण को एक्ट में किसी भी भवन के फ्रंट के रंग को निर्धारित करने का अधिकार है। इसी अधिकार के तहत एलडीए ने शहीद पथ की फेसिंग वाली सभी इमारतों को नोटिस जारी करना शुरू किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed