UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में होगी देरी? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगी OBC आयोग की रिपोर्ट

UP Nikay Chunav : लखीमपुर खीरी निवासी विकास अग्रवाल ने निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी अधिसूचना को चुनौती दी। इस पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से स्थानीय निकाय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

UP Nikay Chunav: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट तलब की

UP Nikay Chunav : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह नगर निकाय चुनाव के लिए गठित उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को गुरुवार को उसके समक्ष पेश करे। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की बैंच ने लखीमपुर खीरी निवासी विकास अग्रवाल द्वारा आरक्षण संबंधी अधिसूचना को चुनौती देने के लिए दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

याचिका में 30 मार्च को आरक्षित सीटों के लिए जारी अधिसूचना में नगर पंचायत निघासन की सीट आरक्षित किए जाने को चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने दलील दी है कि पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और 30 मार्च की अधिसूचना पर आपत्ति दाखिल करने के लिए छह अप्रैल की अंतिम तिथि नियत कर दी गई। याचिकाकर्ता ने कहा गया कि राजनीतिक तौर पर जिन जातियों को पिछड़ी जाति माना गया है, उनकी सूची भी सार्वजनिक नहीं की गई।

राज्य सरकार की ओर से पेश अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि याचिकाकर्ता ने पिछड़ा वर्ग की सूची प्राप्त करने के लिए किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं किया है।

End Of Feed