अमेठी में थाने के अंदर सपा विधायक की गुंडागर्दी, भाजपा नेता को पुलिस के सामने पीटा
UP News: सपा विधायक राकेश कुमार सिंह मंगलवार शाम से पुलिस के खिलाफ धरना दे रहे थे। इसी बीच भाजपा निकाय चुनाव की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति और भाजपा नेता दीपक सिंह थाने पहुंच गए। थाने पहुंचते ही उन्होंने गाली दी, जिसके बाद सपा विधायक काफी उग्र हो गए और उन्होंने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी।
सपा विधायक ने भाजपा नेता को पीटा
जानकारी के मुताबिक, मतदान से एक दिन पहले हुए इस घटनाक्रम के बाद गौरीगंज नगर पालिका में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उधर, घटना के बाद भाजपा समर्थक इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के खिलाफ धरना दे रहे थे विधायकमिली जानकारी के मुताबिक, सपा विधायक राकेश कुमार सिंह मंगलवार शाम पुलिस के खिलाफ धरना दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से उनके समर्थकों को पीटा जा रहा है, उनकी गाड़ियां तोड़ी जा रही हैं, लेकिन पुलिस इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
गाली देने के बाद बढ़ा विवादसपा विधायक राकेश प्रताप सिंह दूसरे दिन बुधवार को भी गौरीगंज थाने पहुंचकर धरना दे रहे थे। इसी बीच भाजपा निकाय चुनाव की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति और भाजपा नेता दीपक सिंह थाने पहुंच गए। थाने पहुंचते ही उन्होंने गाली दी, जिसके बाद सपा विधायक काफी उग्र हो गए और उन्होंने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
तनावपूर्ण हुए हालातमामला बढ़ता देख बीच ने बीच बचाव किया और भाजपा नेता दीपक सिंह को निकाल कर दूर किया। वीडियो में बाद में दीपक सिंह वहां से जाते दिखाई दिए। इसके बाद स्थिति अमेठी की कप्तान कई थानों की पुलिस लेकर गौरीगंज कोतवाली पहुंच गईं और मामले को फिलहाल शांत कराया। हालांकि, बताया जा रहा है कि गौरीगंज में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और दोनों पक्ष मुकदम को लेकर अड़े हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited