Amroha: बस पर गोलीबारी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
अमरोहा में छात्रों से भरी बस पर गोलीबारी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए 300 घंटे की सीसीटीवी फुटेड कीं जांच की। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए 50 पुलिसकर्मियों की टीम भी बनाई थी।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 आरोपी अरेस्ट
Amroha Police Encounter: अमरोहा में छात्रों से भरी बस पर गोलीबारी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बस चालक से बाइक निकालने को लेकर यह विवाद हुआ था। जिसपर बस चालक को सबक सिखाने के लिए आरोपियों ने 28 छात्रों से भरी बस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने 300 घंटे की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़े हैं।
ये भी पढ़ें - Ghaziabad रेलवे ट्रैक पर मिला नोएडा के कलेक्शन एजेंट का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
50 पुलिसकर्मियों की टीम का किया गठन
इस मामले की जांच के लिए एसपी कुवंर अनुपम सिंह ने 50 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई थी। आरोपियों का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25000 का नगद इनाम भी दिया है। आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़ की यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नगला माफी में हुई। पुलिस ने बदमाशों से तमंचे कारतूस भी बरामद किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited