खेत की जुताई ने खोले इतिहास के पन्ने, शाहजहांपुर में मिला प्राचीन हथियारों का जखीरा; ASI को दी गई सूचना
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के एक गांव में खेत की जोतते समय प्राचीन समय के हथियार निकले हैं। इन हथियारों में तलवारें, भाला और बरछी, खंजर समेत कई अन्य तरह के हथियार भी शामिल हैं। फिलहाल मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं। पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई-
शाहजहांपुर में खेत की जुताई में मिले प्राचीन समय के हथियार
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत जोतते समय खेत के अंदर प्राचीन समय के हथियार निकले हैं। इनमें तलवारें, भाला और बरछी, खंजर समेत अन्य हथियार शामिल हैं। खेत में प्राचीन हथियार मिलने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही भारतीय पुरातत्व विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
खुदाई के समय आई आवाज
जानकारी के अनुसार, यह मामला निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। ढकीया गांव के रहने वाले बाबू राम ने बताया कि पहले यहां पर खेड़ा था, कुछ दिन पहले जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी। खेत की मिट्टी निकलने के बाद आज पहली बार खेत जोत रहे थे, तभी हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी। फिर देखा तो वहां से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी और बंदूके निकली।
ये भी जानें- Noida News: मानसिक तनाव और तलाक का दर्द नहीं झेल पाई महिला, मॉल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग; मौके पर मौत
जंगल की आग की तरह फैली खबर
फिलहाल मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई। वहीं, इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। हथियारों को देखने वालों का मेला लगा हुआ है। सूचना पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी मौके पर पहुंचे हैं। पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है उसकी टीम भी जल्दी वहां पहुंचेगी और यह पता लगाएगी कि यह हथियार कितने पुराने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited