Bareilly: भाई को IPS और फूफा को सचिव बता महिला सिपाही को लगाया चूना, किस्तों में करता रहा वसूली

उत्तर प्रदेश के बरेली में आरोपी ने महिला सिपाही को लाखों का चूना लगा दिया। आरोपी ने बताया कि उसके भाई आईपीएस और फूफा सचिव हैं और वह लोगों की नौकरी लगवाते हैं। इससे महिला सिपाही उसके झांसे में आ गई।

नौकरी के नाम पर ठगी।

Fraud with Women Constable: यूपी के बरेली से एक महिला सिपाही से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने भाई को आईपीएस और अपने फूफा को अल्पसंख्यक मंत्रालय में सचिव बताकर महिला सिपाही को झांसे में लिया और उसे अच्छी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए महिला सिपाही से किस्तों में लाखों रुपये वसूले। फिलहाल महिला सिपाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) में तैनात हैं। अब महिला सिपाही ने बरेली के सीबीगंज थाने में मामला दर्ज करवाई है।

आरोपी ने भाई को बताया आईपीएस

महिला सिपाही ने पुलिस को बताया कि जब वह यूपीएससी की पढ़ाई कर रही थी, तब प्रतापगढ़ के रहने वाले एक युवक से उसकी बातचीत हुई। युवक ने बताया कि उसके भाई छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी हैं। युवक ने बताया कि उसका भाई 2020 बैच के आईपीएस हैं। साथ ही युवक ने कहा कि उसके फूफा अल्पसंख्यक मंत्रालय में सचिव हैं।

नौकरी के नाम पर पैसों की मांग

युवक ने महिला सिपाही को बताया कि उसके फूफा लोगों की सरकारी मदरसों में नौकरी लगवाते हैं। महिला सिपाही युवक की बातों में आ गई और उसने आरोपी की बात को सच मान लिया। इसके बाद आरोपी ने महिला सिपाही से पैसों की डिमांड की।
End Of Feed