Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल का बड़ा ऐलान, चुनाव जीते तो गार्ड रखने के लिए RWA को पैसा देगी सरकार

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी घोषणा में आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए धन देने का ऐलान किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा 2025 की तिथियों की घोषणा होने के बाद से सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी चुनावी घोषणा की है। यह घोषणा आरडब्ल्यूए के लिए है। इस घोषणा में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में यदि फिर से आप की सरकार बनती है तो हर आरडब्ल्यूए को गार्ड नियुक्त करने के लिए उचित धन राशि दी जाएगी। इसमें तय किया जाएगा कि किस आरडब्ल्यूए को कितने गार्ड की आवश्यकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed