Asad encounter: 'मिट्टी में मिला देंगे...' सोशल मीडियो पर गूंजा सीएम योगी का बयान, साध्वी प्राची बोलीं- असद तो सिर्फ झांकी है, अतीक बाकी है
Mitti mein mila denge: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान वाला वीडियो 'मिट्टी में मिला देंगे' वायरल होने लगा। इस पर डॉक्टर प्राची साध्वी ने कहा कि योगी जो कहा सो किया, असद तो सिर्फ झांकी, अतीक बाकी है।
Asad Ahmed Encounter : सच साबित हुआ सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
प्राची साध्वी ने कहा कि योगी जी ने जो कहा वो करके दिखाया।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि नो जेल, नो बेल, सीधा प्रभु से मेल #मिट्टी में मिला दूंगा। एक ने लिखा माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का अभियान जारी है। इस तरह #मिट्टी में मिला दूंगा, काफी ट्रेंड कर रहा है।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब बाइक से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए। घटना की तस्वीरों और वीडियो में कथित मुठभेड़ वाले स्थान पर जमीन पर दो शव और उनके पास एक मोटरसाइकिल नजर आ रही है। बाद में एक एंबुलेंस से दोनों शवों को अस्पताल ले जाया गया।
गौर हो कि 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम व गुलाम और 9 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मुठभेड़ के बाद जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन का आभार जताया।
जया पाल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, सही है। मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी के पति के हत्यारे को सजा दी है। मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं। वह पिता के समान हैं। न्याय हुआ है। जया पाल ने उम्मीद जताई कि मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि वह किन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती है, जया ने कहा कि मैं यह सरकार पर छोड़ती हूं। सरकार मुझे न्याय दे रही है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं। एडवोकेट उमेश पाल और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था। मौर्य ने कहा,कि अगर आप अपराध नहीं करते हैं, तो कोई आपको हाथ तक नहीं लगाएगा। लेकिन, अगर आप अपराध करते हैं, तो आपको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है, न कि समाजवादी पार्टी की, जिसमें अपराधियों को बख्शा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited