अतीक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गुड्डू मुस्लिम को दिया था खुद पर हमले का कॉन्ट्रैक्ट
Atiq Ahmed Murder case: अतीक अहमद ने 2002 में ऐसा ही किया था। उसने एक बार फिर वही चाल चली थी, जिससे उसकी सुरक्षा बढ़ जाए और पुलिस उसका एनकाउंटर न कर सके।
अतीक अहमद हत्याकांड
Atiq Ahmed Murder case: अतीक अहमद हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिसिया जांच के दौरान सामने आया है कि अतीक अहमद ने खुद पर हमले की साजिश रची थी और इसके लिए उसने अपने भरोसेमंद अपराधी गुड्डू मुस्लिम को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने नए एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।
कहा जा रहा है कि अतीक अहमद ने यह साजिश खुद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची थी। उसे शक था कि एनकाउंटर में पुलिस उसकी हत्या कर सकती है। ऐसे में वह चाहता था कि उस पर एक हमला हो, जिसके बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी जाए। अतीक अहमद 2002 में भी ऐसा कर चुका था।
अब तक फरार है गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम पुलिस के सिर का दर्द बना हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के समय उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें वह बम बरसाता हुआ दिखा था। इसके बाद जब पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश शुरू की, तो वह नहीं मिला। पुलिस गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में भी छापेमारी कर चुकी है। उसे सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम तक घोषित किया गया है। बता दें, गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के भरोसेमंद आदमियों से एक था, वह बम बनाने का एक्सपर्ट माना जाता है।
पुलिस कस्टडी में हुई थी अतीक की हत्याबता दें, बीते दिनों अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला पुलिस हिरासत के दौरान हुआ। हमलवरों ने पत्रकार का रूप धारण कर वारदात को अंजाम दिया। इसके तुरंत बाद तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया। तब से वे पुलिस की गिरफ्त हैं। अधिकारी उसने पूछताछ कर रहे हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के एक और आरोपी और अतीक के बेटे असद का भी एनकाउंटर हो चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited