Asad Encounter: सबसे चहेता बेटा असद मुठभेड़ में ढेर, किस काम की अतीक अहमद की अकूत धन-दौलत

उमेश पाल की 24 फरवरी को उनके प्रयागराज स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्याकांड में अतीक का बेटा असद नामजद था।

अतीक के पास कितनी धन-दौलत

Atiq Son Asad Ahmed Encounter: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों का सामना कर रहा है। उसे अपने जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा है। सबसे छोटे बेटे असद अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। ये यकीनन उसके लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका रहा। जान से प्यारा बेटा अपने पिता के नक्शेकदम पर जाकर युवावस्था में ही जान गंवा बैठा। पढ़ाई-लिखाई में बेहद होशियार असद अतीक का सबसे चहेता बेटा था। आखिर किस काम की इतनी धन-दौलत जो अपनों के काम ही न आ सके। आखिर वह किसके लिए इतनी दौलत जोड़ रहा है। जब अपने ही नहीं बचेंगे तो उसका करोड़ों का कारोबार और पैसा किसके काम आएगा। आइए जानते हैं कि आधिकारिक तौर पर अतीक के पास कितनी धन-दौलत है और पुलिस ने अब तक क्या-क्या जब्त किया है।

संबंधित खबरें

अतीक अहमद की कुल संपत्ति

2019 का लोकसभा चुनाव लड़ते समय अतीक अहमद की सबसे हालिया आपराधिक और संपत्ति घोषणा के अनुसार, उसके पास 25.50 करोड़ (25,50,20,529 रुपये) की संपत्ति और शून्य देनदारियां थीं। उसने बैंक और एनबीएफसी जमा में 8,42,840 रुपये (8.42 लाख ) और 1,26,58,115 रुपये (1 करोड़ 26 लाख ) की नकदी घोषित की।

संबंधित खबरें

अरबों रुपये की संपत्ति जब्त

संबंधित खबरें
End Of Feed