Asad Encounter: सबसे चहेता बेटा असद मुठभेड़ में ढेर, किस काम की अतीक अहमद की अकूत धन-दौलत
उमेश पाल की 24 फरवरी को उनके प्रयागराज स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्याकांड में अतीक का बेटा असद नामजद था।
अतीक के पास कितनी धन-दौलत
Atiq Son Asad Ahmed Encounter: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिनों का सामना कर रहा है। उसे अपने जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा है। सबसे छोटे बेटे असद अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। ये यकीनन उसके लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका रहा। जान से प्यारा बेटा अपने पिता के नक्शेकदम पर जाकर युवावस्था में ही जान गंवा बैठा। पढ़ाई-लिखाई में बेहद होशियार असद अतीक का सबसे चहेता बेटा था। आखिर किस काम की इतनी धन-दौलत जो अपनों के काम ही न आ सके। आखिर वह किसके लिए इतनी दौलत जोड़ रहा है। जब अपने ही नहीं बचेंगे तो उसका करोड़ों का कारोबार और पैसा किसके काम आएगा। आइए जानते हैं कि आधिकारिक तौर पर अतीक के पास कितनी धन-दौलत है और पुलिस ने अब तक क्या-क्या जब्त किया है। संबंधित खबरें
अतीक अहमद की कुल संपत्ति
2019 का लोकसभा चुनाव लड़ते समय अतीक अहमद की सबसे हालिया आपराधिक और संपत्ति घोषणा के अनुसार, उसके पास 25.50 करोड़ (25,50,20,529 रुपये) की संपत्ति और शून्य देनदारियां थीं। उसने बैंक और एनबीएफसी जमा में 8,42,840 रुपये (8.42 लाख ) और 1,26,58,115 रुपये (1 करोड़ 26 लाख ) की नकदी घोषित की।संबंधित खबरें
अरबों रुपये की संपत्ति जब्त
कथित तौर पर अधिकारियों ने अतीक अहमद और उनके परिवार की 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। प्रयागराज जिला प्रशासन ने कथित तौर पर अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के जबरन कब्जे वाली 751 करोड़ रुपये की संपत्ति छुड़ाई। इंडिया टुडे के मुताबिक, इससे अतीक और सहयोगियों को सालाना 1,200 रुपये का घाटा हुआ। अतीक अहमद और उसके साथियों के कब्जे वाली 417 करोड़ रुपये की जमीन भी छुड़ाई गई है। उसके पास पांच गाड़ियां थी- मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, एक अन्य जीप, मित्सुबिशी पजेरो और टोयोटा लैंड क्रूजर और इनकी संयुक्त कीमत 32,76,000 रुपये (32.76 लाख) थी।संबंधित खबरें
ये तो घोषित संपत्ति है, उसकी अवैध संपत्ति का कोई हिसाब-किताब नहीं है। उसके कई फर्जी बैंक अकाउंट हैं और बेनामी संपत्ति इतनी कि किसी को ठीक से अंदाजा भी नहीं। धीरे-धीरे पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है और नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं। संबंधित खबरें
असद मुठभेड़ में ढेर
फूलपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद को 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराया गया है। उमेश पाल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था। उमेश पाल की 24 फरवरी को उनके प्रयागराज स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्याकांड में अतीक का बेटा असद नामजद था। असद को 13 अप्रैल को झांसी में एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया।संबंधित खबरें
फूलपुर से पांच बार सांसद रह चुका है अतीक
62 वर्षीय माफिया डॉन उस सीट से पांच बार सांसद रह चुका है, जो कभी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निर्वाचन क्षेत्र हुआ करता था। अतीक को गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में रखा गया था और फिलहाल पेशी के लिए वापस यूपी लाया गया है। यूपी की जेल में बंद रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे यूपी से कहीं दूर गुजरात भेज दिया गया था।संबंधित खबरें
1979 में अपराध की दुनिया में प्रवेश किया
अतीक अहमद ने 1979 में अपराध की दुनिया में प्रवेश किया और उसके खिलाफ 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उससे जुड़े 50 से अधिक मामले विचाराधीन हैं। यूपी पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यूपी सरकार द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के तहत अतीक अहमद और सहयोगियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited