अयोध्या के ADM की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में इस हालत में मिला शव; पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Ayodhya News: अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उनका शव उनके कमरे में मिला है। शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

सांकेतिक फोटो।
Ayodhya News: अयोध्या के एडीएम (कानून व्यवस्था) सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनकी मौत के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। बताया गया कि वह अपने कमरे में मृत पाए गए। कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में उनकी मौत हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। उनकी मौत की सूचना पाकर मौके पर मंडलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।
ड्राइंग रूम की फर्श पर पड़ा था शव
एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात सुरजीत सिंह सुरसरि कॉलोनी के सरकारी आवास में अकेले रहते थे। इनका परिवार कानपुर में रहता था। पत्नी के अलावा परिवार में एक बेटा और बेटी है। गुरुवार की सुबह जब काम करने वाली घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। उसने तुरंत गार्ड को सूचना दी और इसके बाद भी जब काफी कोशिशों के बाद दरवाजा नहीं खुला तो शीर्ष अफसरों को जानकारी दी गई। पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी जिला हॉस्पिटल के सीएमओ के साथ सुरजीत के सरकारी आवास पहुंचे तो उनका शव ड्राइंग रूम की फर्श पर पड़ा हुआ था। वॉशबेसिन के साथ-साथ ड्राइंग रूम की फर्श पर भी खून बिखरा फैला हुआ था। हालांकि, उनकी मृत्यु किन कारणों से हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा।
अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी ने बनाया कि जो जिम्मेदार लोग थे, उन्होंने सूचना दी कि उन्हें लगता है कि ब्रेन हेमरेज हुआ है। बाकी चीज तो पोस्टमार्टम से क्लियर होगी। ऐसा लगता है कि रात में उनकी तबीयत खराब हुई। बाकी चीज जो मेडिकल के एक्सपर्ट हैं वही बता सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

आज का मौसम, 20 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चिलचिलाती गर्मी में राहत की बूंदें; उत्तर भारत की तपिश के बीच दक्षिण में प्री-मानसून का आगाज

अब चकाचक होंगी सदर और चांदनी चौक की गलियां, CM रेखा गुप्ता ने उठाया अहम कदम

गाजियाबाद किशोरी से गैंगरेप, रिश्ते में मुख्य आरोपी की बुआ लगती है पीड़ित

बेंगलुरु में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त जनजीवन, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 24 मई तक बरसेंगे मेघ

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया कदम; माता करणी देवी के मंदिर से प्रेरित भव्य रेलवे स्टेशन का जल्द होगा उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited