राम मंदिर का निर्माण पूरा होने में खर्च होंगे 1800 करोड़ रुपये, मजूदरों की कमी बनी चुनौती

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के निर्माण कार्य में मजूदरों की कमी अभी भी चुनौती है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूरों की संख्या दोगुनी करने की जरूरत है। मंदिर के निर्माण को पूरा करने में करीब 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir: आज राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का दूसरा दिन है। रामलला के मंदिर निर्माण में अभी तक 800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अभी भी मंदिर निर्माण में मजदूरों की कमी बनी हुई है। जिसको देखते हुए निर्माण समिति ने एलएनटी से मजदूरों की संख्या दोगुनी करने का अनुरोध किया है। राम मंदिर को पूरा होने में लगभग 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मजदूरों की संख्या दोगुनी होने की जरूरत

निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर निर्माण कार्य में आज भी मजदूरों की कमी बड़ी चुनौती है। जब तक मजदूरों की संख्या दुगनी नहीं होगी तब तक निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी रहेगी। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य में इस समय करीब 800 मजदूर लगे हुए हैं।मजदूरों की संख्या जब तक 1500 के आसपास नहीं होगी, तब तक निर्माण पीछे ही रहेगा।

End Of Feed