15 से 24 जनवरी के बीच होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, अक्टूबर तक पूरा होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण
Ram mandir: चंपत राय ने बताया, अयोध्या के श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की भी तैयारी की जा रही है। मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच जो भी तिथि उपयुक्त होगी, उसी दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
राम मंदिर
उन्होंने बताया, अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राम मंदिर के गर्भ ग्रह में भगवान राम बाल रूप में विराजित होंगे। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, जिस प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है वह पांच वर्षीय बालक रूप में भगवान राम की है।
15 से 24 जनवरी के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा
चंपत राय ने बताया, श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की भी तैयारी की जा रही है। मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच जो भी तिथि उपयुक्त होगी, उसी दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उन्होंने बताया, मंदिर के पहले तल पर भगवार राम का परिवार स्थापित होगा। अभी तक की योजना के अनुसार मंदिर के दूसरे तल पर किसी भी मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी।
लकड़ी के होंगे दरवाजे व चौखट
चंपत राय ने बताया, मंदिर में पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा दरवाजे और चौखट के लिए महाराष्ट्र की लकड़ी का इस्तेमाल हो रहा है। इन्हें तराशने का काम अयोध्या में ही किया जा रहा है। चंपत राय ने बताया, मंदिर का एक-एक आयाम, एक एक अंग को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि एक हजार साल तक मंदिर को किसी भी प्रकार के कोई रिपेयर की आवश्यकता न पड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited