Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी में अलर्ट, लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए फॉलो करें ये रूट

Ayodhya Ram Mandir: राजधानी लखनऊ से अयोध्‍या जाने के लिए कमता से चिनहट, मटियारी होते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले रास्ते को मुख्य मार्ग की सूची में चिह्नित किया गया है।



अयोध्‍या राम मंदिर। (सांकेतिक फोटो)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्‍ठा का उत्‍सव बेहद धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी चल रही है। श्रीरामजन्‍मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्‍ट भी अयोध्‍या में उत्‍सव की तैयारियों में पूरी तरह से लगा हुआ। इस कार्यक्रम का भव्‍य और दिव्‍य आयोजन देखने के लिए पूरी दुनिया उत्‍सुक है। प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्‍या समेत पूरे प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रहे इसके लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस भी तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट से अयोध्‍या तक की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को सुचारु रखने के लिए भी पुलिस व्‍यवस्‍था कर रही है। रूट डायवर्जन की व्‍यवस्‍था के तहत लखनऊ से अयोध्‍या जाने के लिए तीन रूट निर्धारित किए गए हैं।

संबंधित खबरें

अयोध्‍या जाने के लिए ये हैं रूट

संबंधित खबरें

राजधानी लखनऊ से अयोध्‍या जाने के लिए कमता से चिनहट, मटियारी होते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले रास्ते को मुख्य मार्ग की सूची में चिह्नित किया गया है। दूसरा रास्‍ता लखनऊ से अयोध्या जाने वाले सुल्तानपुर रोड से है जहां से आपको अयोध्‍या जा सकेंगे। इसके अलावा अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए भी अयोध्‍या पहुंचा जा सकता है। वहीं, एक रास्‍ता अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इंदिरा नहर के पास उतरकर बाराबंकी होते हुए भी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed