Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी में अलर्ट, लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए फॉलो करें ये रूट
Ayodhya Ram Mandir: राजधानी लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए कमता से चिनहट, मटियारी होते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले रास्ते को मुख्य मार्ग की सूची में चिह्नित किया गया है।
अयोध्या राम मंदिर। (सांकेतिक फोटो)
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव बेहद धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी चल रही है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट भी अयोध्या में उत्सव की तैयारियों में पूरी तरह से लगा हुआ। इस कार्यक्रम का भव्य और दिव्य आयोजन देखने के लिए पूरी दुनिया उत्सुक है। प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्या समेत पूरे प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भी तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट से अयोध्या तक की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए भी पुलिस व्यवस्था कर रही है। रूट डायवर्जन की व्यवस्था के तहत लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए तीन रूट निर्धारित किए गए हैं।
अयोध्या जाने के लिए ये हैं रूट
राजधानी लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए कमता से चिनहट, मटियारी होते हुए बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले रास्ते को मुख्य मार्ग की सूची में चिह्नित किया गया है। दूसरा रास्ता लखनऊ से अयोध्या जाने वाले सुल्तानपुर रोड से है जहां से आपको अयोध्या जा सकेंगे। इसके अलावा अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है। वहीं, एक रास्ता अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इंदिरा नहर के पास उतरकर बाराबंकी होते हुए भी है।
400 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मांग
22 जनवरी के दिन राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए तकरीबन 400 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मांग की गई है। यदि मुख्यालय ने इस मांग को स्वीकार किया तो तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की शिफ्ट 12 घंटे की होगी। उन्हें चर चौराहे पर तैनात किया जाएगा ताकि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे।
ग्रीन कॉरिडोर के तहत व्यवस्था
सरकारी आदेशों के मुताबिक, 22 जनवरी को इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि ग्रीन कॉरिडोर के तहत यातायात सुगम हो। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले लोगों को रास्ता न केवल खाली मिले, बल्कि उनको रास्ते में कोई दिक्कत न हो। वहीं, रेड और ग्रीन लाइट के को-ऑर्डिनेशन से नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी, ई-रिक्शा की अराजकता पर भी नकेल कसी जाएगी। इन सबके अलावा एक खास चीज की तैयारी भी है कि, किसी भी वीआईपी गेस्ट को रास्ते में न रुकना पड़े और वे सीधा अयोध्या पहुंच सके। कहा जा रहा है कि, 22 जनवरी को बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited