Ayodhya News: राम मंदिर पर लगा संतों का जमावड़ा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले अचानक पहुंचे 300 संत
रविवार की सुबह प्राण प्रतिष्ठा के पहले बड़ी संख्या में संत भव्य राम मंदिर का अवलोकन करने पहुंचे हैं. राम मंदिर में आज 300 संतों का जमावड़ा लगा हुआ है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अचानक पहुंचे 300 संत
अयोध्या: भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इसी बीच रविवार की सुबह प्राण प्रतिष्ठा के पहले 300 की संख्या में संत भव्य राम मंदिर का अवलोकन करने पहुंचे हैं. राम मंदिर में आज संतों का जमावड़ा लगा हुआ है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ताजा अपडेट के अनुसार मंदिर का करीब 70 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लिहाजा, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर आज संत मंथन करेंगे। इन सभी 300 संतो को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित किया था। फिलहाल, प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार है, जिसका सभी संत अवलोकन करेंगे।
2025 तक तक पूरा परिसर दिखाई देगा
ट्रस्ट के अनुसार दिसंबर 2025 तक पूरा परिसर दिखाई देगा, जिसमें तीर्थ सुविधा केंद्र, भक्तों के लिए होल्डिंग क्षेत्र व व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए सुविधाएं मुहैया होंगी। तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्था भी उस समय चालू हो जाएगी। परकोटे की बाहरी दीवार में कांसे से बने भित्ति चित्र होंगे, जो राम के मूल्य आधारित जीवन को दर्शाएंगे।
22 जनवरी 2024 मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय
वैसे तो 22 जनवरी 2024 मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय की गई है. सूत्रों मुताबिक इसी तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल रहेंगे. बताया जा रहा है कि, प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते पहले से पूजा-पाठ का कार्यक्रम शुरु किया जाएगा. इस शुभ कार्य के लिए देश और विदेश में रहने वाले भक्त इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लिहाजा, आज 300 की संख्या संत पूरे मंदिर का अवलोकन कर जो खामियां होंगी उन्हें दूर करने के लिए कहेंगे।
संतो-भक्तों के खाने की रहेगी व्यवस्था
इसके अलावा अयोध्या के अन्य मठों औऱ मंदिरों के साधुओं ने बताया है कि भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जो भी संत या भक्त अयोध्या पहुंचेंगे उनके रहने और खाने के लिए अपने मंदिरों में पूरी व्यवस्था करेंगे. सभी के लिए रहने खाने का पूरा इंतजाम होगा. वहीं, ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited