Ram Mandir के पास बनेगा कमल के आकार वाला फव्वाराः एक वक्त 25 हजार लोग देख सकेंगे इसमें मल्टीमीडिया शो
Ram Mandir Latest News in Hindi: लोटस के आकार वाला यह फाउंटेन 20 एकड़ में फैला होगा, जो कि गुप्तार घाट से नया घाट के नजदीक रहेगा। यह 50 मीटर तक की ऊंचाई पर पानी को फेंकेगा। फव्वारे वाले कॉम्पलेक्स को आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए बनाया जाएगा।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः गौरव गौतम)
Ram Mandir Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में श्री राम मंदिर के पास कमल के आकार का बड़ा सा फव्वरा भी होगा। सूबे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इसे इंस्टॉल करने का प्लान रेडी कर लिया है। मेगा मल्टीमीडिया शो वाले इस फाउंटेन पर 100 करोड़ रुपए के आसपास की लागत आएगी। एंफीथियेटर स्टाइल की सेटअपवाले इस फव्वारे के आस-पास एक समय पर 25 हजार लोग शो का लुत्फ ले सकेंगे।
चंद्रयान-3 महाक्विज में एक लाख तक का है कैश ईनामः जानिए, नियम और बाकी डिटेल्स
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस प्लान के डिट्ल्स देते हुए बताया गया कि लोटस के आकार वाला यह फाउंटेन 20 एकड़ में फैला होगा, जो कि गुप्तार घाट से नया घाट के नजदीक रहेगा। यह 50 मीटर तक की ऊंचाई पर पानी को फेंकेगा। फव्वारे वाले कॉम्पलेक्स को आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए बनाया जाएगा।
फव्वारे की डिजाइन में फूल के बाहर पैसेज गेट्स (रास्ता) हैं, जिसमें हिंदू धर्म की सात पवित्र नदियों (गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, नर्मदा, गोदावरी और कावेरी) को भी दर्शाया जाएगा। एंट्री गेट्स (प्रवेश द्वारों) के बीच बैठने की जगहें भारत की दिव्य भूमि का प्रतीक रहेंगी, जहां से होकर पवित्र नदियां गुजरेंगी। फव्वारा कमल के आकार की पंखुड़ियों के तीन स्तरों से बनेगा।
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, पंखुड़ियों के प्रत्येक स्तर के टॉप पर स्प्रे वॉटर के विशाल बादल बनेंगे, जो फव्वारे में राजसी घनत्व देंगे। पंखुड़ियों के किनारों पर बहता पानी भारी मात्रा में जल के साथ सीढ़ीदार झरना बनाएगा। यह आने वाले लोगों पर आश्चर्यजनक दृश्य प्रभाव और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों के लिए सबसे शक्तिशाली जल परिदृश्य मुहैया कराएगा। फाउंटेन को बहुत ध्यान में रखकर तैयार डिजाइन किया गया है। दिन में यह अलग किस्म का अनुभव देगा, जबकि शाम और रात में अलग ही छठा बिखेरेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दिल्ली ही नहीं झारखंड-बिहार में भी बिगड़ी हवा, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
दक्षिणी केरल में भारी बारिश, यूपी-बिहार में बादलों की आवाजाही शुरू, कई राज्यों में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास
फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, तीर्थ यात्रियों से भरी बस कैंटर से टकराई, तीन की मौत
NH-163 को मिलेगी रफ्तार, रामगंगा डबल लेन ब्रिज का जल्द होगा निर्माण; UP के इन जिलों को होगा सीधा फायदा
खेलों में लेकर आएं मेडल, बिहार सरकार करेगी मालामाल; मिलेगा 'बिहार खेल सम्मान'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited