बदायूं में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Badaun Bus Accident: बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र में रविवार देर रात को एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बस को कब्जे में ले लिया है।

रोडवेज बस की टक्कर से दो की मौत

Badaun Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बाइक पर सवार थे तीन लोग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे बन कोटा गांव में जे जे पेट्रोल पंप के पास हुई।उन्होंने बताया कि रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ओमपाल (25) और महावीर (37) की मौके पर ही मौत हो गयी और तीसरा व्यक्ति राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में राहुल को बरेली के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया।

End Of Feed