बहराइच में भेड़िए के खौफ ने उड़ाई नींदे, रातभर जागकर पहरा दे रहे ग्रामीण, डर के साए में बीत रहा समय

बहराइच के महसी तहसील में ग्रामीणों का जीवन भेडिए के डर के साए में बीत रहा है। भेड़िए ने अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग ने अभी तक 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है और दो भेड़ियों का आतंक भी भी बरकरार है। भेड़िए के हमले के डर से लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।

बहराइच में भेड़िए का आतंक (सांकेतिक फोटो)

Wolf Terror in Bahraich: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जिले के महसी तहसील में नरभक्षी भेड़ियों का आतंक है। भेड़िये एक महिला समेत 10 मासूमों को अपना शिकार बना चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भेड़ियों के हमलों में 51 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लोगों में भेड़ियों की दहशत है। इलाके में रहने वाले लोगों के लिए हर रात चुनौती बनकर आ रही है। ग्रामीण खुद नहीं जानते कि किस रात किसका बच्चा इनका शिकार बन जायेगा। लोग रात-रात भर जागकर अपनी और अपने बच्चों की रक्षा कर रहे हैं। इस बीच राहत की खबर ये है कि वन विभाग की टीम ने अब तक चार भेड़ियों को पकड़कर पिंजरे में कैद कर दिया है।

अभी भी दो भेड़ियों का आतंक

अभी भी दो भेड़ियों से 50 गांवों के लोगों में दहशत है। इससे बचने के लिए ग्रामीणों के साथ गांव-गांव लगाए गए कर्मचारी सभी को जागरूक कर रहे हैं और लोगों को घरों के भीतर सोने की हिदायत दे रहे हैं। स्थानीय निवासी अनिकेत सिंह ने बताया कि हम भेड़ियों के आतंक से डरे हुए हैं। चार भेड़िये पकड़े गए हैं और दो भेड़ियों का अभी भी आतंक जारी है। अभी पूरी तरह से खतरा टला नहीं है। हम गांव-गांव जाकर रात-रात भर घुमकर लोगों को जगाते हैं और लोगों को बताते हैं कि खतरा टला नहीं है।
End Of Feed