Lucknow News: लखनऊ में 20 से 23 जनवरी तक होटलों की नई बुकिंग पर रोक, पुरानी भी होगी रद्द; जानिए वजह

लखनऊ में 20-23 जनवरी तक होटलों की नई बुकिंग पर रोक लगा दी है। अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने होटल संगठन लखनऊ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने ये आदेश दिया।

लखनऊ के होटलों में 20 से 23 जनवरी तक नई बुकिंग पर रोक

Lucknow News: अयोध्या में राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है। मंदिर में रामलला को विराजमान करने की तैयारी चल रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से एक नया आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक लखनऊ का कोई भी होटल अपने यहां एडवांस बुकिंग अभी से नहीं करेगा। प्रदेश सरकार ने होटलों में 20 जनवरी से लेकर 23 तक किसी भी एडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार की मौजूदगी में होटल एससोसिएशन के साथ बैठक हुई। इसमें निर्देश दिए गए।
संबंधित खबरें

होटल कर्मियों के पुलिस वेरीफिकेशन का निर्देश

संबंधित खबरें
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने होटल कारोबारियों से कहा कि 20, 21, 22 और 23 जनवरी कोई भी बुकिंग न करें। इसकी वजह यह है कि श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम काफी भव्य होगा। इसमें बड़ी संख्या में अतिथियों के आने की उम्मीद हैं। अपर मुख्य सचिव ने होटल कारोबारियों से कहा कि किसी भी अतिथि से मानक से ज्यादा शुल्क न वसूला जाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed