Banda Accident News: बांदा में दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में दो की मौत दो अन्य घायल
Banda Accident News: यूपी के बांदा में दिवाली की शाम दो मोटरसाइकिलों को बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क दुर्घटना
Banda Accident News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिवाली एक अवसर पर खुशियों से भरे घर में मातम पसर गया है। बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी, इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें - Train Accident: मुजफ्फरपुर में शेंटरिंग के दौरान रेल हादसा, तेल टैंकर की तीन बोगियां पटरी से उतरी
खुशियों के घर में पसरा गम
तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि यह दुर्घटना मूंगुस गांव के नजदीक हुई है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनकी पहचान सलमान (25) और आशुतोष उर्फ साहिल दुबे (26) के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में सलमान के साथ मोटरसाइकिल पर सवार तरन्नुम और आशुतोष की मोटरसाइकिल पर सवार स्वतंत्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजावत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi: बस में ले जाते समय पटाखों में लगी आग, दो व्यक्ति झुलसे
Train Accident: मुजफ्फरपुर में शेंटरिंग के दौरान रेल हादसा, तेल टैंकर की तीन बोगियां पटरी से उतरी
Aaj Mausam Ka AQI 31 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच, दिवाली के पटाखे घोलेंगे सासों में जहर
कानपुर में बड़ा ब्लास्ट, तेज धमाके से व्यक्ति के उड़े चीथड़े; कई घरों में आई दरार
आज का मौसम, 31 October 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र-यूपी में दिवाली का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited