एक और सीमा हैदर! तीन बच्चों संग श्रावस्ती पहुंची बांग्लादेशी महिला, शादीशुदा निकला प्रेमी तो लौटी वापस

श्रावस्ती के भारत-नेपाल सीमावर्ती मल्हीपुर थानाक्षेत्र में भरथा- रोशनगढ़ निवासी अब्दुल करीम (27) और बांग्लादेश के चटगांव की निवासी दिलरुबा शर्मी (32) सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए थे। संपर्क बढ़ने पर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

बांग्लादेश से श्रावस्ती पहुंची महिला

सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आने के बाद प्रेमी से शादी करने के लिए एक बांग्लादेशी महिला अपने तीन बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती पहुंच गई, लेकिन प्रेमी के शादीशुदा होने का पता चलने के बाद अपने वतन लौट गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रवानागी से पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेशी महिला और उसके प्रेमी से गहन पूछताछ की है।

संबंधित खबरें

पुलिस सूत्रों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रावस्ती के भारत-नेपाल सीमावर्ती मल्हीपुर थानाक्षेत्र में भरथा- रोशनगढ़ निवासी अब्दुल करीम (27) और बांग्लादेश के चटगांव की निवासी दिलरुबा शर्मी (32) सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि संपर्क बढ़ने पर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। सूत्रों के अनुसार करीम खाड़ी देश बहरीन के एक रेस्तरां में काम करता है जबकि दिलरुबा के पति की कोविड-19 महामारी के दौरान मौत हो गई थी।

संबंधित खबरें

लखनऊ पहुंची थी बांग्लादेशी महिला

संबंधित खबरें
End Of Feed