मोदी जी, आप पुड़िया ले आना...हम जहर खा लेंगे, फिर चौड़ीकरण करना- बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में बोली महिला
Bankey Bihari Corridor Latest News: हालांकि, बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध के बीच मथुरा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने दावा किया है कि मंदिर के आस-पास सरकार की ओर से प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और कारोबार में भी तेजी आएगी।
UP के Vrindavan में Shri Bankey Bihari Temple के बाहर का नजारा। (फाइल)
Bankey Bihari Corridor Latest News: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास बनाए जाने वाले कॉरिडोर को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। रविवार (15 जनवरी, 2023) को महिलाओं (गोस्वामी परिवार की) ने मंदिर के मेन गेट पर प्रदर्शन किया, जबकि वहां 36 घंटे के लिए बाजार बंद रहे। लोगों का कहना है वृंदावन का असल स्वरूप खत्म नहीं किया जाना चाहिए। इस बीच, कॉरिडोर का विरोध जताने वाली एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए बोलती नजर आईं कि वे उनके परिवार के लोगों के लिए जहर की पुड़िया भिजवा दें। वे लोग उसे खा लेंगे, उसके बाद सरकार उनकी लाशों के ऊपर चौड़ीकरण करे और कॉरिडोर बनाए। संबंधित खबरें
वायरल वीडियो में महिला कहते नजर आई, "पीएम मोदी और सीएम योगी, आपसे मेरी खास दरख्वास्त है...आप हमारे लिए इतना नेक काम करने जा रहे हैं, वृंदावन में। कॉरिडोर और चौड़ीकरण का...हमें तो वृंदावन और ब्रजवासी चाहिए। हम 80 गज के मकान में 12 सदस्य रहते हैं। आप ऐसा करिए कि आप 12 पुड़िया ले आना, हम आपके सामने उसे खा लेंगे और यहां की मिट्टी में मिल जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा- आप फिर हमारी लाशों के ऊपर चौड़ीकरण करना या फिर कॉरिडोर बनाइएगा...यह नेक काम तो हो ही जाएगा। हमें ब्रजवास मिल जाएगा और हम इसके कण-कण में मिल जाएंगे। आप अपने काम में रुकावट मत डालिए। हमारे ऊपर से आप बुल्डोजर चलाना और हमारे घर के भीतर ही हमें दफ्न कर दीजिएगा। हमें कहीं नहीं जाना है। आप अंदर ही हमें जगह दे देना।संबंधित खबरें
महिला के मुताबिक, आप बिल्कुल चिंता न करें और हमारा पूरा घर और दुकान ले लीजिए। बस हमारे लिए अधिकारियों के हाथों जहर की 12 पुड़िया जरूर भिजवा दीजिएगा। आप हमें मत खिलाना...हम खुद खा लेंगे। फिर आप हमारा दाह संस्कार घर में ही कर देना। हमारी आपसे यह विशेष विनती है, क्योंकि हम जाएंगे कहां? हमारा कोई ठिकाना नहीं है। हमने जिंदगी की पूरी कमाई जोड़-जोड़ कर एक-एक ईंट लगाकर यह मकान बनाया, ऐसे में हम कहां जाएं अब? चौड़ीकरण के लिए तो आपको जगह चाहिए होगी, पर हमारे लिए अब रहने को भी जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में आप अपना काम करिए और हम अपना काम करेंगे, लेकिन आप हमें ब्रजवास दे दीजिए और कॉरिडोर बनाइए।संबंधित खबरें
उधर, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दावा किया कि मंदिर के इर्द-गिर्द सरकार द्वारा प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन में इजाफा होगा और कारोबार में भी तेजी आएगी। वृंदावन में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कॉरिडोर निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों, व्यापारियों एवं सेवायत गोस्वामी समाज के लोगों की ओर से उठाई जा रही आपत्तियों और अन्य तमाम आशंकाओं को दूर करते हुए वह बोलीं, "इससे किसी भी वर्ग को कोई नुकसान नहीं होगा।" संबंधित खबरें
दरअसल, 2022 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में आधी रात के बाद साल में केवल एक बार होने वाली मंगला आरती के समय उमड़ी भीड़ के चलते दो व्यक्तियों की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी। सरकार इसके बाद भीड़ की रोकथाम और सरलता से दर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर के आसपास पांच एकड़ के दायरे में कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम कर रही है। कॉरिडोर के लिए पिछले पखवाड़े सर्वे कराया गया है, जिसके बाद तकरीबन चार सौ मकान, दुकान आदि भवनों को तोड़े जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन की आठ सदस्यीय टीम ने इसके लिए सभी चयनित भवनों पर चिन्हांकन का कार्य भी पूरा कर लिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited